जामताड़ाः जिला में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया है. शहर जलमग्न हो गया है, सड़कें पानी से डूब गया है. वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से यहां की नदियां पूरे उफान पर है.
ये भी पढ़ेंः-पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश से कई इलाका जलमग्न
लगातार हो रही बारिश से शहर के सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह से कच्ची सड़क कीचड़ में बदल गया है. वैसे तो बारिश में लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. अगर जरूरी काम के लिए निकल भी रहे हैं तो उन्हें सड़कों पर चलना दुभर हो रहा है.
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर बनी सड़क का बुरा हाल
जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली NH-419 सड़क पर रेलवे की ओर से करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य वर्षों से चल रहा है, जिसे लेकर वाहनों के आने-जाने के लिए फिलहाल सड़क तो बनाई गई है, पर वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जिसके प्रति ना प्रशासन संवेदनशील है और ना ही रेल प्रशासन.
गिरिडीह में भी एक सप्ताह से रोजाना हो रही बारिश
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह से रोजाना हो रही बारिश से कई गांवों की सड़कें पानी से भर गई है और पूरी सड़क कीचड़मय हो गई है. सड़कों की इस बदहाल स्थिति से ग्रामीणों को आवागमन में ना सिर्फ असुविधा हो रही है बल्कि दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीण बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से आस लगाए हुए हैं कि वो सड़क की मरम्मती के लिए उनकी ओर से पहल की जाएगी.
कुसमरजा रोड बदहाल
प्रखंड के हेसला मोड़-कुसमरजा रोड चटनियां मोड़ के पास रोड की हालत काफी जर्जर है. यहां डाले गए डस्ट में बारिश का जलजमाव होने से पैदल भी चलना परेशानियां झेलने के समान है. चार पहिया और दो पहिया वाहन लगातार फंसते हैं और ग्रामीणों की मदद से धक्का देकर बाहर निकाला जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह रोड निर्माणाधीन है.
ये भी पढ़ेंः-मानसून की पहली बारिश से ही अशांत हुआ शांतिपुरी, कई घरों में घुसा पानी
औंरा-घुठीवार सड़क में जलजमाव से परेशानी
प्रखंड के औंरा से घुठीबार को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बारिश में खराब हो गई है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने रविवार को विधायक विनोद कुमार सिंह से मुलाकात कर रोड की बदहाल स्थिति से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत औंरा से घुठीबार रोड का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था. लेकिन अभी तक लगभग 60 फीसदी ही रोड बन पाई है. औंरा से एक किलोमीटर अंदर घुसने के बाद बुधु बांध के पास की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. विधायक ने लोगों को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है.
मुंडरो में भी रोड पर जलजमाव
प्रखंड के मुंडरो पंचायत में भी दो जगहों पर रोड की स्थिति खराब हो गई है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां हो रही है. मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल ने बताया कि बिहारो और मुंडरो अंतर्गत बाराटोला में रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है. इससे बारिश का पानी का जमाव दोनों जगहों पर हो जाता है.