जामताड़ाः देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सरकारी नौकरी की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने हादसे के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 अप्रैल मंगलवार को हुई बैठक में झारखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का पहले ही ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच, मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे पांच-पांच लाख रुपये, घटना में होगी एफआईआर
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने त्रिकूट रोपवे हादसा देवघर पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही इस घटना में मरे लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने राज्य सरकार से प्रत्येक परिवार के आश्रित के लिए सरकारी नौकरी और अधिक से अधिक मुआवजा राशि देने की मांग की है. इसी के साथ विधायक इरफान अंसारी ने देवघर त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे के लिए स्थानीय प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हादसा हुआ.