जामताड़ा: जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे झारखंड में सबसे बड़े घुसपैठिये हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर एनआरसी लागू किए जाने की बात कही थी जिसके बाद इरफान अंसारी ने उनपर पलट वार किया है.
इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे खुद भागलपुर से घुसपैठ कर झारखंड के सांसद बने हुए हैं और वह सबसे बड़ा घुसपैठिया हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों के कारण झारखंड में घुसपैठ को बढ़ावा मिला है. इसलिए छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों से लोग झारखंड में घुसपैठ कर रह हैं. उन्होंने कहा ऐसे में निशिकांत दुबे को घुसपैठ के मुद्दे पर बात करने का कोई हक नहीं है, वे विकास के मुद्दे पर आएं. उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे सबसे बड़ा घुसपैठिया हैं, वे अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जहां से आए हैं वहां चले जाएं.
इसे भी पढ़ें: संजय सिंह यादव बने झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष, सुरेश पासवान को सांगठनिक चुनाव की जिम्मेदारी
मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है लेकिन युवाओं को मौका मिलना चाहिए: विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उन्हें मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है लेकिन युवाओं को भी मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नये झारखंड कांग्रेस के प्रभारी से संगठन मजबूत हो रहा है. विधायक ने उन पर भरोसा जताया है. विधायक ने कहा है कि उनके खिलाफ संगठन में शिकायत करने वाले जब जामताड़ा आते हैं, तब उन्हें लगता है कि सब को लेकर चलने वाला नेता इरफान है.