जामताड़ा: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में देशभर में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में जामताड़ा में भी कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया. जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जुटना हुआ. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के विधायक को कमजोर करने, बदनाम करने और झारखंड में विकास में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.
ये भी पढे़ं-Jharkhand BJP Politics: कांग्रेस के आंदोलन का जनता पर नहीं कोई असर, आगामी चुनाव में बीजेपी करेगी झारखंड में क्लीन स्वीप
जनता को गुमराह करने का लगाया आरोपः इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा में झूठ बोलने की संस्कृति है. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भाजपा की ओर से समाप्त करवा दी गई. राहुल गांधी को एक सुनियोजित साजिश के तहत जनता की आवाज को दबाने के लिए फंसाया गया है. साथ ही दिल्ली में राहुल गांधी का आवास खाली करवा दिया गया. इसके विरोध में पूरे देश मे कांग्रेस पार्टी का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है और केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोपः सरकार पर सभा के दौरान झारखंड के प्रदेश प्रभारी केंद्र की मोदी सरकार पर झूठ बोलने, झारखंड के विकास में सहयोग नहीं करने और झारखंड को पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सत्याग्रह सभा के बाद प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य सत्य के लिए लड़ाई बताया.
अडाणी प्रकरण का भी उठाया मुद्दाः उन्होंने कहा कि सत्याग्रह का मुख्य उद्देश राहुल गांधी के ऊपर हो रहे अत्याचार के लिए संघर्ष करना और सत्याग्रह के माध्यम से देश की जनता द्वारा मोदी सरकार से यह सवाल पूछना कि महंगाई और 20000 करोड़ जो आडाणी को दिया गया, वह पैसा किसका था. यह सवाल पूछने का काम देश की जनता कर रही है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर और जो लोग देश का पैसा, गरीबों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागे लोगों को चोर कहा था इस कारण उनकी सदस्यता रद्द करवा दी गई. उन्हें अपराधी घोषित किया गया है.
जनता के सवालों का मोदी जी को देना होगा जवाबः उन्होंने कहा कि जनता के इन सवालों का जवाब मोदी को देना पड़ेगा. उन्होंने जो वादा किया था कि दो करोड़ हर साल नौजवानों को रोजगार देंगे, नहीं दे पाए. 15 लाख रुपए खाते में दिए जाएंगे, नहीं दी गई. साथ ही महंगाई प्रतिदिन बढ़ रही है. जिससे गरीबों का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने ने आरोप लगाया कि झारखंड में हेमंत की सरकार मजबूत गठबंधन की सरकार है और काम करना चाहती है, लेकिन भाजपा काम करना देना नहीं चाहती.
2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वानः बताते चलें कि जामताड़ा के दुलाडीह स्थित नगर भवन में आयोजित जय भारत सत्याग्रह सभा में कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, स्थानीय विधायक इरफान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई जिला स्तर और प्रदेश के नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया. साथ ही 2024 में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
विधायक के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजनः वहीं जय भारत सत्याग्रह सभा के उपरांत स्थानीय विधायक इरफान अंसारी के आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. जहां पर कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ इफ्तार पार्टी में भाग लिया.