रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव में 59 विधानसभा सीट पर पार्टी की जीत का दावा किया था. उनके इस दावे को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के दावे को अहंकार बताते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि विदाई की बेला में अपने लोगों को सांत्वना देने के लिए उन्होंने हकीकत से दूर एक काल्पनिक आंकड़ा दे दिया है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं.
क्या मैसेज देना चाहते हैं सुप्रियो भट्टाचार्य
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से झामुमो ने अपने सर्वे रिपोर्ट में अपनी ही सीटें बढ़ाई हैं और कांग्रेस की कई सीटें फंसी दिखाई हैं. उनके दिखाए आंकड़े से साफ है कि इनके गठबंधन में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि कहीं कांग्रेस को छोड़ अन्य सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की योजना तो झामुमो ने नहीं बना ली है.
जनता ने इंडिया ब्लॉक को किया खारिज- भाजपा
भाजपा नेता ने कहा कि जनता ने झामुमो, कांग्रेस, माले और राजद के गठबंधन को खारिज कर दिया है और शनिवार को सब कुछ साफ हो जाएगा. ऐसे में बढ़-चढ़कर बयानबाजी से अच्छा है कि झामुमो के नेता सच्ची बयानी करें.
हम 2019 से अधिक सीटें जीतेंगे- झारखंड कांग्रेस
वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो सर्वे रिपोर्ट झामुमो की ओर से जारी की गयी है यह उनका सर्वे है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारा प्रदर्शन 2019 से भी अच्छा होगा. वहीं इस पूरे मामले में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.
क्या था झामुमो का सर्वे रिपोर्टः
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विभिन्न स्रोतों से जुटाई गयी जानकारी और सर्वे के आधार पर रिपोर्ट जारी कर पार्टी की जीत का दावा किया था. इस रिपोर्ट के हवाले से पार्टी नेता सुप्रियो ने दावा किया कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. वहीं शेष 13 जिलों में बेहद नजदीकी संघर्ष की स्थिति बताई. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि राज्य में 81 में से 59 विधानसभा सीट पर जीत होगी जिसमें 37 सीट पर झामुमो, 16 पर कांग्रेस, 03 सीट पर माले और 01 पर राजद की जीत स्पष्ट बताते हुए इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बनाने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: जेएमएम का सर्वे रिपोर्ट, कहा- 11 जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता