जामताड़ा: जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने के फैसले को लेकर सभी जगहों के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. केन्द्र सरकार के इस फैसले को देश के कई कई संगठनों ने सराहा है. तो विपक्ष ने इसका विरोध किया है.
जामताड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू के बादशाह ने वहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए वहां धारा 370 लागू किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे खत्म कर दिया है. फुरकान अंसारी ने बीजेपी सरकार पर जम्मू कश्मीर की जनता को मौलिक अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढे़ं:- जिला प्रशासन की अनोखी पहल, बोरा बांध अभियान से किया जाएगा जल संचयन
वहीं, पूर्व कृषि मंत्री सह बीजेपी नेता सत्यानंद झा बाटुल ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि एक निशान एक विधान भाजपा का नारा था, जिसे लागू कर दिया गया है. बीजेपी नेता ने कहा कि 72 वर्षों से जो यह काला अध्याय चल रहा था उसकी समाप्ति हो गई है.