जामताड़ा: जिले के मछली गांव में उस वक्त खलबली मच गई. जब गांव के एक कुएं में जहरीला सांप मिलने की सूचना मिली. घटना नाला प्रखंड के मोहल जोड़ी गांव की है. इस घटना के बाद गांव के लोग कुएं के पास जमा हो गए. कुएं में जहरीला सांप फुफकार मार रहा था. जिससे गांववाले दहशत में दिखे.
ये भी पढ़े- जामताड़ाः कुएं में व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान
वन विभाग की टीम ने सांप का किया रेस्क्यू
इसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचे और जहरीले कोबरा सांप को रेस्कयू करते हुए कुएं से बाहर निकाला और सुरक्षित पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों के मुताबिक जहरीला सांप कोबरा प्रजाति का था. जो काफी फुफकार मार रहा था और डरा हुआ था.