ETV Bharat / state

जामताड़ा: पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह पलाश

जामताड़ा में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक युवक पर एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है.

body of a young man found hanging from a tree in Jamtara
जामताड़ा में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:34 AM IST

जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह पलाश में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. युवक की पहचान मदनाडीह निवासी मुस्तकीम अंसारी के बेटे अब्दुल वाहिद अंसारी(27) के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक युवक के खिलाफ थाने में एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज था. बीते 16 अप्रैल को अमराटांड निवासी मटरू टुडू ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि सोमवार को युवती के परिजनों से समझौता हुआ था. इसके बाद युवक की लाश फंदे से लटकी मिली है. पिता का आरोप है कि उसने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर थाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है.

जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह पलाश में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. युवक की पहचान मदनाडीह निवासी मुस्तकीम अंसारी के बेटे अब्दुल वाहिद अंसारी(27) के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक युवक के खिलाफ थाने में एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज था. बीते 16 अप्रैल को अमराटांड निवासी मटरू टुडू ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि सोमवार को युवती के परिजनों से समझौता हुआ था. इसके बाद युवक की लाश फंदे से लटकी मिली है. पिता का आरोप है कि उसने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर थाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.