जामताड़ा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने दुमका-बेरमो दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर तंज भी कसा. इस दौरान दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ राज्य सरकार को गरीब और जनविरोधी बताया.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार केंद्र से भेजे गए राशि का नहीं कर रही है उपयोग, जनता के हितों की हो रही अनदेखी: अर्जुन मुंडा
हॉट सीट बनी दुमका
उपराजधानी दुमका में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है. संथाल परगना की दुमका सीट इस समय हॉट सीट बन गई है. यहां भाजपा अपनी जीत पक्की करने को लेकर और दुमका संथाल परगना के इस महत्वपूर्ण सीट पर अपना कब्जा जमाने को लेकर पूरी ताकत झोंक रही है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेता धुआंधार दौरा कर इस सीट पर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. इस कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश दुमका में होने वाले उपचुनाव को लेकर दौरा करने के बाद लौटने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे, जहां पर ईटीवी भारत से वार्ता करते हुए दोनों ही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार की जीत होने का दावा किया.
राज्य की दशा और दिशा तय होने का दावा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड के हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गरीब विरोधी, जन विरोधी और अंतर विरोध की सरकार है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के क्रियाकलाप से लोगों का मोहभंग हो चुका है. यही कारण है कि दुमका और बेरमो में दोनों होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में मतदाता भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका बेरमो उपचुनाव का नतीजा राज्य के आने वाले राजनीति की दिशा और दशा दोनों तय करेगी.
दुमका सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी
संथाल परगना का दुमका सीट का उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी लुईस मरांडी फिर से भाग्य आजमा रही हैं. भाजपा फिर से लुईस मरांडी को मैदान में उतारकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के किले को भेदने की कोशिश कर रही है, तो वहीं हेमंत सोरेन अपने भाई बसंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतार कर अपनी प्रतिष्ठा को बचाने में लगे हुए हैं और किसी भी कीमत पर दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहती है. इस तरह से दुमका विधानसभा का उपचुनाव पूरी तरह से भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है. अब देखना यह है कि इसमें कौन बाजी मारता है.