जामताड़ा: दुमका लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने के बाद वापस दुमका लौटने के दौरान जामताड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद सुनील ने इस दौरान पांच दलित परिवार को जमीन और घर से बेदखल करने के मामले में कार्रवाई की मांग की, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर विधानसभा का महासंग्राम, निर्दलीय बिगाड़ सकता है चुनावी समीकरण
सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार टोकन सिस्टम पर चल रही है, राज्य में खनिज संपदा लूटने का काम हो रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झारखंड में सड़कों के विकास के लिए पूरा पैसा दे रहे हैं, लेकिन झारखंड के नियत में खोट है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अब तक एक भी सड़कों का निर्माण करवाया है.