जामताड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जामताड़ा में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी माहौल बना रहा. जामताड़ा जिला संग्रहालय के सभागार भवन में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जिप सदस्यों एवं भाजपा, सत्तारूढ़ दल झामुमो और कांग्रेस के बीच समीकरण और वोट की राजनीति होती रही. जिसमें भाजपा सफल रही. दोनों ही पद पर भाजपा के समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर राधारानी सोरेन और उपाध्यक्ष पद पर फुलकुमारी चुनाव ने जीत दर्ज की है, जो भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता है.
इसे भी पढ़ें: जिला परिषद अध्यक्ष पद चुनाव: ट्विटर पर भिड़े गोड्डा सांसद और विधायक, राष्ट्रकवि की कविता से एक दूसरे को दिया जवाब
भाजपा में खुशी की लहर: दोनों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत होने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि जिप सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दोनों महिलाओं को जीता कर भाजपा के प्रति भरोसा जताया है. इससे साबित होता है कि आने वाले समय में राजनीतिक बदलाव होने वाला है और जनता कांग्रेस को नकार रही है.
निर्वाचित जिप अध्यक्ष ने जताई खुशी: अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद राधारानी सोरेन ने बताया कि पहली बार जिला परिषद सदस्य चुनाव जीतने के बाद इतने बड़े पद पर चुनाव जीतना और अध्यक्ष बनना सपने जैसा है. इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. जामताड़ा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर पहले दीपिका बेसरा का कब्जा था. इस बार हुए जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में वह भाजपा समर्थित राधारानी से 2 वोट से पीछे रह गईं. दीपिका बेसरा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार थीं.