जामताडा: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम से पहुंचे झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जामताड़ा पहुंचे और कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य का विकास भाजपा से ही संभव है.
उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो दुमका, पलामू और हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज बन गया. वहीं कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बदल गई और इस सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को थोड़ी भी चिंता होती तो आज संथाल परगना के लोगों को इलाज के लिये बाहर जाना नहीं पड़ता.
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली में सिर्फ एक एम्स की स्थापना की गई, जिसकी चर्चा आज तक कांग्रेसी करते हैं. लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो देश में 15 एम्स की स्थापना की. इसमें देवघर भी शामिल है, जिसका उद्घाटन करने के लिये प्रधानमंत्री देवघर पहुंचने वाले है.
उन्होंने कहा कि देवघर में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में देवघर एम्स और हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाना है. इसको लेकर कार्यकर्ता और संगठन जोर शोर से तैयारी में लगे हैं.