जामताङा: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कोल माफियाओं पर बंद खदान से अवैध माइनिंग का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता के अनुसार नाला थाना क्षेत्र के बंद पड़े कोयला खदान से कोयले की तस्करी की जा रही है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढे़ं:- रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार, पुलिसिया कार्रवाई में ट्रक समेत कई वाहन जब्त
सरकार को राजस्व का नुकसान: भाजपा नेता ने खुलासा करते हुए बताया कि बंद पड़े खदान से अवैध खनन से सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है . उन्होंने बताया कि बंद पड़े खदान से कोयले का अवैध खनन को रोकने को लेकर पूर्व में ईसीएल सुरक्षा पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया. उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया. जिसे लेकर नाला थाना में मामला दर्ज किया गया है. बाबजूद इसके पुलिस संरक्षण में कारोबार चल रहा है.
कोयला तस्करों पर कार्रवाई नहीं: बता दें कि नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के दर्जनों कोयले के बंद पड़े खदान हैं. जहां पर आए दिन अवैध खनन कर कोयले की तस्करी की जाती है. हजारों की संख्या में खदान से मोटरसाइकिल और बैलगाड़ी से कोयला की ढुलाई कर दुमका जिला के सीमा निपनिया पर जाकर खपाया जाता है. खुलेआम हो रहे इस गोरखधंधे के बावजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. पुलिस के इस ढुलमुल रवैये के खिलाफ बीजेपी नेता ने आंदोलन की चेतावनी दी है.