जामताड़ा: जिला के जामताड़ा यज्ञ मैदान में महा शिव शक्ति यज्ञ के समारोह में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी सिंगर गोलू यादव और अनुपमा यादव ने समा बांध दिया. उनके भजनों से रातभर भक्त और दर्शक झूमते नजर आए. यहां आयोजित सात दिवसीय यज्ञ के समापन के मौके इस कार्यक्रम का आयोजन दिया गया.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छेड़ी तान, भोजपुरी कलाकार अनुपमा के साथ गाया भजन
जामताड़ा यज्ञ मैदान में सात दिवसीय महा शिव शक्ति यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ये आयोजन समाप्त हुआ. समारोह के अंतिम दिन भजन संध्या और शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मशहूर भोजपुरी गायक गोलू यादव और गायिका अनुपमा यादव ने अपने भजनों और गीतों से समा बांध दिया. गोलू यादव ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. वहीं गायिका अनुपमा यादव ने अपनी गायकी के अंदाज में भजन और गीत प्रस्तुत कर वहां उपस्थित श्रोताओं और लोगों का दिल जीत लिया और सबको झूमने को मजबूर कर दिया.
सात दिवसीय महा शिव शक्ति यज्ञ संपन्नः महाशिव शक्ति महायज्ञ का अनुष्ठान यज्ञ मैदान में किया गया था. सात दिन तक भजन कीर्तन प्रवचन और यज्ञ का भव्य कार्यक्रम चला. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालु जहां भजन कीर्तन का आनंद लेकर प्रवचन एवं पूजा अर्चना की और यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने. वहीं इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने मेले का भी खूब आनंद लिया.
भजन संध्या में उमड़े भक्तः यज्ञ के समापन समारोह के दिन आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर गोलू यादव और अनुपमा यादव ने भजनों की प्रस्तुति दी. उनके भजनों को सुनने के लिए काफी तादाद में श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गोलू यादव ने दर्शकों को खूब झुमाया और उनका मनोरंजन किया. यहां बता दें कि काफी लंबे समय के बाद जामताड़ा यज्ञ मैदान में यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. करीब 8 साल बाद हुए इस अनुष्ठान को लेकर पूरे हफ्ते इलाके का पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा