जामताड़ा: जिला का लाधना डैम पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. जहां प्रकृति की खूबसूरत वादियां, पहाड़-पर्वत, नौका विहार सैलानियों को आकर्षित करता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है.
सैलानियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं
जामताड़ा जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है लाधना डैम, जो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित है. आसपास के लोग काफी संख्या में डैम में प्रकृति की खूबसूरत वादियों, नौका विहार का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं. सैलानियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने को लेकर स्थानीय मुखिया ने सरकार और प्रशासन से सैलानियों के लिए पर्याप्त सुविधा की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बोले विपक्षी विधायक- सरकार उठाए कड़े कदम
मुकम्मल व्यवस्था की मांग
लाधना डैम में सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. जनवरी माह में यहां सैलानी काफी संख्या में आते हैं. जरूरत है इस खूबसूरत जगह में सैलानियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था करने की.