जामताड़ा: जेल प्रशासन की तरफ से मंडल कारा में बंद कैदियों के परिजनों के मुलाकात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए इस प्रतिबंध को लेकर कुछ कैदियों की तरफ से विरोध किये जाने की सूचना है.
कैदियों से मुलाकात पर रोक
कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से संक्रमण से बचाव को लेकर जामताड़ा मंडल कारा में भी जेल प्रशासन ने कैदियों से परिजनों के मुलाकात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जेल प्रशासन के लिए गए फैसले को लेकर मंडल कारा में बंद कुछ कैदी इसका विरोध कर रहे हैं, खबर है कि मंडल कारा में साइबर अपराध के आरोप में बंद 4 कैदी इसका विरोध कर रहे हैं और खाना-पीना त्याग दिया है.
ये भी पढ़ें-जरूरी सामानों की नहीं होगी कमी, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू, नंबर जारी
जेल अधीक्षक की प्रतिक्रिया
इस खबर की पुष्टि को लेकर जब जेल अधीक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जामताड़ा मंडल कारा में परिजनों से कैदियों की मुलाकात पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. ताकि किसी भी तरह से संक्रमण से बचा जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कैदियों के परिजन ई-मुलाकात कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने खाना-पीना त्यागने की बात से इनकार करते हुए कहा कि कैदियों के मुलाकात पर प्रतिबंध लग जाने से कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. जिनको समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है.