ETV Bharat / state

जामताड़ा में एक बुजुर्ग की मौत बना रहस्य, मौत से 4 घंटे पहले लगाई गई थी कोरोना वैक्सीन - शिवचरण मंडल ने कोरोना वैक्सीन ली

जामताड़ा के करमाटांड़ थाना के डूमरिया गांव के रहने वाले शिवचरण मंडल ने कोरोना वैक्सीन ली थी. उनके साथ स्वास्थ्य केंद्र में कई लोगों को भी टीका दिया गया. वैक्सीन लेने के चार घंटे बाद शिवचरण की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शिवचरण की मौत कोरोना वैक्सीन से हुई है या किसी अन्य कारणों से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

an-old-man-died-four-hours-after-taking-corona-vaccine-in-jamtara
बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:42 PM IST

जामताड़ा: जिले के एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत रहस्य बन गया है. करमॉटाड डुमरिया गांव का रहने वाला 75 वर्षीय शिवचरण मंडल की कोरोना वैक्सीन लेने के चार घंटे बाद मौत हो गई. उसकी मौत किन कारणों से हुई उसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: साइबर ठगों का नया हथियार बना रिमोट एक्सेस ऐप, ऐसे बचें

करमाटांड़ थाना के डूमरिया गांव के रहने वाले शिवचरण मंडल ने स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन ली थी. वैक्सीन लेने के चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शिवचरण को आधे घंटे तक अस्पताल में ही रखा गया था और वह पूरी तरह से स्वस्थ था. घर आने के बाद 4 घंटे के बाद उसके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा ले जाया जा रा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.




स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच
स्वास्थ विभाग के टीम इस मामले की जांच कर रही है. टीम शिवचरण के घर जाकर सारे बिंदुओं को पता करने का प्रयास कर रही है और यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन से शिवचरण की मौत होने की पुष्टि नहीं की है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण रहा होगा, जिसकी जंच की जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार मृतक के साथ उस दिन उसकी पत्नी के अलावा कई लोगों ने वैक्सीन ली, लेकिन किसी को कोई शिकायत नहीं हुई.

इसे भी पढे़ं: जामताड़ा: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लूट, पीछा कर बुघुडीह गांव के पास की वारदात

क्या कहती हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन आशा एक्का ने कहा कि शिवचरण के साथ उस दिन उसकी पत्नी और कई लोगों ने कोरोना टीका लिया था, किसी के साथ कोई शिकायत नहीं मिली और आधे घंटे तक डॉक्टरों के परीक्षण में ठीक रहा, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट का इंतजार है.

जामताड़ा: जिले के एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत रहस्य बन गया है. करमॉटाड डुमरिया गांव का रहने वाला 75 वर्षीय शिवचरण मंडल की कोरोना वैक्सीन लेने के चार घंटे बाद मौत हो गई. उसकी मौत किन कारणों से हुई उसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: साइबर ठगों का नया हथियार बना रिमोट एक्सेस ऐप, ऐसे बचें

करमाटांड़ थाना के डूमरिया गांव के रहने वाले शिवचरण मंडल ने स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन ली थी. वैक्सीन लेने के चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शिवचरण को आधे घंटे तक अस्पताल में ही रखा गया था और वह पूरी तरह से स्वस्थ था. घर आने के बाद 4 घंटे के बाद उसके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा ले जाया जा रा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.




स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच
स्वास्थ विभाग के टीम इस मामले की जांच कर रही है. टीम शिवचरण के घर जाकर सारे बिंदुओं को पता करने का प्रयास कर रही है और यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन से शिवचरण की मौत होने की पुष्टि नहीं की है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण रहा होगा, जिसकी जंच की जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार मृतक के साथ उस दिन उसकी पत्नी के अलावा कई लोगों ने वैक्सीन ली, लेकिन किसी को कोई शिकायत नहीं हुई.

इसे भी पढे़ं: जामताड़ा: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लूट, पीछा कर बुघुडीह गांव के पास की वारदात

क्या कहती हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन आशा एक्का ने कहा कि शिवचरण के साथ उस दिन उसकी पत्नी और कई लोगों ने कोरोना टीका लिया था, किसी के साथ कोई शिकायत नहीं मिली और आधे घंटे तक डॉक्टरों के परीक्षण में ठीक रहा, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.