जामताड़ा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संथाल परगना के जामताड़ा से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने संथाल की 18 सीटें बीजेपी की झोली में देने और घर-घर कमल खिलाने और झारखंड में फिर से सरकार बनाने की लोगों से अपील की.
जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ
जामताड़ा के धरती से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर चुनावी शंखनाद कर दिया है. अमित शाह ने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए झारखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने और संथाल की 18 सीटें बीजेपी की झोली में देने के साथ घर-घर कमल खिलाने का ऐलान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ हेलीकॉप्टर से जामताड़ा पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा यात्रा कर निकलेंगे.
फिसली अमित शाह की जुबान
जनसभा को संबोधित करने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बोल गए. अमित शाह ने कहा कि दोबारा मोदी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए झारखंड के लोगों ने 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें मोदी की झोली में डाल दिया.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने फूंका झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल, कहा- 370 हटाने वाले के साथ रहना है या लगाने वाले के साथ
बीजेपी की सरकार बनाने का दावा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसका शुभारंभ करते हुए जनसभा को संबोधित कर लोगों से कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से संथाल परगना सहित पूरे झारखंड में यह रथ घूमेगा. इस यात्रा में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहेंगे और जनता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. झारखंड में फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 5 सालों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने झारखंड में विकास का काम किया है.
मोदी सरकार ने झारखंड को सींचा
उन्होंने आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना सरकार की योजनाओं की उपलब्धि मेडिकल कॉलेज चालू होने से विकास का काम करने और यहां के लोगों यहां के नौजवानों को लाभ मिलने की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रे, और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा कि वे देश हित के मुद्दों का विरोध करते हैं. कांग्रेस ने काफी समय तक झारखंड और देश में काम किया, सरकार चलाई लेकिन झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. जबकि नरेंद्र मोदी के सरकार ने झारखंड को सींचने का काम किया है और डेढ़ गुना राशि देने का क्षेत्र का विकास करने का काम किया है.