जामताड़ा: जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद रखने और 15 जनवरी तक विद्यालय के समय सीमा में परिवर्तन करने का आदेश दिया है.
3 जनवरी तक विद्यालय बंद
कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन ने निजी, सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से राहत देने हेतु 3 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है, साथ ही 15 जनवरी तक विद्यालय का समय सीमा का परिवर्तन करते हुए 10:30 बजे से लेकर 1 बजे तक निर्धारित करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-पद संभालते ही हेमंत ने पत्थलगड़ी पर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है पत्थलगड़ी और क्यों हुआ था विवाद
कंबल वितरण का आदेश
उपायुक्त गणेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शीतलहरी और कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है, ताकि इस कपकपाती ठंड में बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न हो, साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ को पहले से ही कंबल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.