जामताड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक अपनी पहुंच बनाने में पूरी तरह से जुट गई है. इसको लेकर ग्राम स्तर पर ग्राम प्रमुख और हर घर में चूल्हा प्रमुख का गठन किया गया है. वहीं चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए आजसू पार्टी एक सितंबर 2023 को नारायणपुर प्रखंड में सभी ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख के लिए विशाल सम्मेलन करने जा रहा है. साथ ही इस दौरान ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जाएगी.
सभी ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुखों का सम्मेलन एक सितंबर कोः आजसू पार्टी ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव के ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख के कार्यकर्ताओं की बैठक और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नारायणपुर में एक सितंबर को करने जा रही है. सभी ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारी और सफलता को लेकर जामताड़ा में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता के आवासीय कार्यालय में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. जिसमें सम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई और सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
पार्टी के केंद्रीय सचिव ने दी जानकारीः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी तरुण गुप्ता ने जामताड़ा विधानसभा के हर गांव के हर घर तक पहुंचने को लेकर ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजसू पार्टी जामताड़ा विधानसभा के सभी ग्राम प्रमुख और चूल्हा प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नारायणपुर में एक सितंबर को आयोजित करेगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है और सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी के केंद्रीय सचिव नें बताया कि जामताड़ा में पर्याप्त बारिश नहीं होने से जिले के किसान चिंतित हैं. खेती पर असर पड़ रहा है. इसको लेकर सरकार से किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की जाएगी.