जामताङा: जामताड़ा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें कि राशन से वंचित एक गरीब परिवार को ईटीवी भारत के पहल औऱ खबर के बाद प्रशासन ने राशन उपलब्ध कराया.
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से कई पहल भी किए गए है कि कोई गरीब भूखा नहीं रहे,उन्हें राशन उपलब्ध होता रहे, दाल भात योजना से लेकर मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना के तहत लोगों के अनाज दिया जा रहा है. बावजूद इसके ऐसे कई गरीब परिवार हैं जिनको राशन नहीं मिल रहा है. ऐसा ही एक गरीब परिवार जामताड़ा के दुलाड़ीह गांव में मुकुंद मांझी का गरीब परिवार राशन से वंचित था. जिसकी खबर को प्रमुखता से ईटीवी भारत ने दिखाया और इस गरीब परिवार के राशन मिलने को लेकर ईटीवी भारत ने पहल की. जिसका असर हुआ और प्रशासन ने राशन से वंचित इस गरीब परिवार को अनाज उपलब्ध कराया. अनाज मिलने पर गरीब परिवार खुश है. साथ ही ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की बैठक, लॉकडाउन और लालू के पैरोल पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि गांव में रहने वाले गरीब परिवार का एक बेटा जो मजदूरी करके रोजगार कर घर चलाता था, लॉकडाउन होने की वजह से रोजगार भी नहीं मिल पा रहा था. अब ईटीवी भारत की पहल के बाद प्रशासन के जरिए राशन मिलने के बाद काफी खुशी जाहिर किया और यह परिवार ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.