जामताड़ा: कोरोना संक्रमण से जिला पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पाया है. रोजाना एक-दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके अलावा संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं. शनिवार को एक 80 वर्ष के पुरुष और 90 साल की महिला ने कोरोना को मात दे दी और पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर घर लौट गए.
80 साल के कांति और 90 साल की कल्पना दोनों एक साथ कोरोना संक्रमित हुए, तो दोनों को कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों संक्रमित मरीजों की देखरेख चिकित्सकों ने की, जिससे शीघ्र कोरोना की जंग जीतकर घर लौट गए.
निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भेजा गया घर
दोनों वृद्ध का दूसरी बार कोरोना टेस्ट किया गया. इस टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों वृद्ध को पहले सम्मानित किया. इसके बाद एंबुलेंस से घर भेजा.
कोरोना के तीन नये संक्रमित मिले
करोना संक्रमण का प्रभाव जिले में घटा है, हालांकि जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुआ है. शनिवार को भी तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनका कोविड केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने किया बेहतर देखरेख
कोरोना से ठीक हुए 80 वर्षीय कांति ने बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद काफी खुशी महसूस हुई. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने काफी सेवा की है, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य हो गए. अब वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. स्वस्थ्य होने के बाद डॉक्टरों ने सम्मानित करने के बाद एंबुलेंस से घर भेज रहे हैं.