जामताड़ा: जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल, सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
साइबर का गढ़ करमाटांड थाना क्षेत्र के रामपुर माधवपुर गांव में एक मकान के पीछे साइबर अपराध को अंजाम दे रहे कुल 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 13 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल में सिम बदल बदलकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया और 9 अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
साइबर अपराध के खिलाफ अभियान
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत करमाटांड़ थाना के रामपुर माधोपुर गांव में छापेमारी की गई, जहां एक मकान के पीछे साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपरधियों को जेल भेज दिया गया है.