जामताड़ा: जिले में किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले किसानों को केसीसी लोन का लाभ दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है. जिले में इस योजना के तहत कुल 8,441 किसानों को केसीसी लोन दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने जिला के सभी एटीएम, बीटीएम और संबंधित कृषि पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. पदाधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि जामताड़ा जिले में जिन किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है, ऐसे कुल 8,441 किसानों को केसीसी लोन का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा, इसके लिए कृषि पदाधिकारी और संबंधित एटीएम और बीटीएम को 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है, ताकि वे कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन की पहल, जांच के बाद होती है कैदियों की एंट्री
किसानों को लाभ पहुंचाने की पहल
मानसून में किसान खेती करना शुरू कर देते हैं, जिसके लिए किसानों को समय पर धान, बीज और खाद की आवश्यकता पड़ती है. किसान खेती ढंग से कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन किसानों को हर सुविधा और लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है, ताकि वे खेती कर सकें और आत्मनिर्भर होकर कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.