जामताड़ा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ कर्माटांड़ के विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाकर कुल 6 अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम बरामद किया है और सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी साइबर अपराध कर कर्माटाड़ के विभिन्न जगह पर पार्टी कर रहे हैं. सूचना पाकर गुप्त स्थान पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की. जिसके बाद सभी साइबर अपराधी रंगे हाथ पकड़े गए.
साइबर थाना के प्रभारी ने दी जानकारी
साइबर थाना के प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी की गई. जहां से कुल 6 साइबर अपराधी पकड़े गए. जिनके पास से मोबाइल फर्जी सिम बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस और जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन साइबर अपराधियों पर नकेल कसने और लगाम लगाने को लेकर लगातार छापामारी अभियान चला रही है, लेकिन साइबर अपराध पर लगाम पूरी तरह से नहीं लग पा रहा है. बता दें कि झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है. पुलिस यहां लगातार कार्रवाई कर रही है और साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है.