जामताड़ा: मिट्टी का घर घर धंसने से मलबे में दबकर एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि नाला थाना क्षेत्र के नुतनडीह गांव में बीते रात तेज बारिश हो रही थी. देर रात अचानक दीवार गिर गई. जिसके मलबे में 10 साल का संदीप राय दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि एक 60 साल की महिला जो मृतक की दादी बताई गई है, वह बुरी तरह जख्मी हो गई.
ये भी पढ़ें- वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप के लिए चुने गए गांव के पांच होनहार, सपनों को करेंगे साकार
मुआवजा देने की मांग
घटना के बाद से परिवार के लोगों में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवास और मुआवजा देने की मांग की है.