हजारीबागः इन दिनों हजारीबाग के सिलवार पहाड़ में जगन्नाथ रथ मेला का आयोजन किया गया है. जहां तरह-तरह के झूले लगे हुए हैं. इन सब के बीच सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं बना हुआ है. जहां 5 लड़के हर रोज मौत का सफर तय करते हैं. वो भी बस दो वक्त की रोटी के लिए.
कुछ रुपयों के लिए हर दिन ये युवक मौत के कुएं में उतरते हैं और करतब दिखाते हैं. जान जोखिम में डाल जब लड़के कार और बाइक दौड़ते हैं, तो लोगों की सांस थम जाती है. जब तक गाड़ी और मोटरसाइकिल नीचे नहीं उतरती है लोगों की सांस भी ऊपर नीचे होती रहती है. मौत के कुएं में करतब दिखाने वाले कहते हैं कि जब वे इसमें उतरते हैं तो ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि सही सलामत बाहर निकल जाए.
उनका कहना है कि ये उनकी मजबूरी है जिस वजह से जान जोखिम में डाल कर करतब दिखा रहे हैं. भरा पूरा परिवार होने की वजह से करतब दिखाना उनकी मजबूरी है. इससे परिवार चलाने के लिए पैसें मिल जाते हैं. उनका कहना है कि धीरे-धीरे खुद से ट्रेनिंग लेने के बाद आज इस जगह पर पहुंचे है कि मौत के कुएं में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के बाद अब झारखंड में भी चमकी बुखार का कहर, एक बच्चे की मौत
वे कहते हैं कि जब तक शादी नहीं होती वे ये करतब दिखाते रहेंगे. शादी के बाद परिवार बढ़ेगी और उसकी जिम्मेदारियां भी. करतब दिखाने वाले कहते है कि जब लोगों की वाहवाही और तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिलती है तो दिल को सुकून मिलता है. वे कहते हैं कि इस कुएं में एक गलती हुई तो उसकी कोई माफी नहीं है. इसका खामियाजा जान देकर ही पूरा किया जा सकता है.