हजारीबागः मोबाइल जो हमेशा पॉकेट में रहता है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति 1 मिनट भी नहीं रह सकता लेकिन कभी-कभी यह मोबाइल जान का दुश्मन भी बहुत बन जाता है. ऐसा ही घटना हजारीबाग में घटी, जहां मोबाइल की बैटरी फटने से युवक का हाथ और चेहरा जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ेंःघर में ही प्रेमिका को 10 साल छुपा कर रखा, घरवालों को भी पता नहीं
बैटरी फटने के कारण प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भी जाना पड़ा. हजारीबाग शहर में मोबाइल बैटरी फटने का मामला प्रकाश में आया है. हजारीबाग शहरी क्षेत्र के बहादुर अली लाइन निवासी सोनू खान अपना एमआई का मोबाइल बनवाने हजारीबाग शहर के लेपो रोड स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पहुंचा, जहां मैकेनिक द्वारा उसके फोन को खोलकर नई बैटरी लगाने के लिए बैटरी हटाई गई.
इसी बीच सोनू जैसे ही उस पुरानी बैटरी को हाथ में लेता है बैटरी ब्लास्ट कर जाती है, जिस कारण सोनू का चेहरा और हाथ जख्मी हो गया. मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण उसका प्राथमिक इलाज भी अस्पताल में कराना पड़ा. फिलहाल सोनू स्वस्थ है.
जिस तरह से बैटरी फटा है ऐसे में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. जब भी मोबाइल यूज करें अच्छे कंपनी का बैटरी उसमें हो अन्यथा बड़ी घटना भी घट सकती है.