हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत डपोक पंचायत के गरजामो गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के बीच मारपीट हुई. इस दौरान गरजामो निवासी मो.अख्तर पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने के बाद युवक को परिजनों और ग्रामीणों की तरफ से बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
जिसे गंभीर हालत में बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गरजामो निवासी महबूब अंसारी का 55 वर्षीय पत्नी आबदा खातून भी मारपीट में घायल हो गई. उसे भी बरही अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया. मारपीट के दौरान मिर्ची पाउडर भी फेंका जा रहा था. हालांकि मिर्ची पाउडर से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बाबू धाम ट्रस्ट हजारीबाग होल्डिंग को करेगा सेनेटाइज, नागरिकों से लाभ लेने की अपील
विवाद का मिलकर करे समाधान
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य प्रतिनिधि मो. कयूम घटना की जानकारी लेने पहुंचे और घटना का निंदा किए. उन्होंने कहा कि इस जमीन विवाद मामले को दोनों पक्ष मिल बैठकर समाधान कर सकते थे.