ETV Bharat / state

बंजर भूमि में महिला किसान उगा रही 'सोना', जानें पूरी कहानी - barren land in hazaribag

पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं बढ़-चढ़कर समाज और देश के प्रगति में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं हैं. कई बार तो जहां पुरुष हार जा रहे हैं, वहां भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहीं हैं. हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड की रहने वाली महिला किसान मरियम पूर्ति भी उन्हीं में से एक हैं. जो अपनी बंजर जमीन में सोना उगा रहीं हैं.

Women farmer of Hazaribag made barren land fertile
हिला किसान मरियम पूर्ति ने जमीन उपजाऊ बनाया
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 10:35 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग कृषि प्रधान क्षेत्र है. जहां 70% से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है.यहां कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने खेती के जरिये पूरे जिले में विशेष पहचान बनाई है. उन्हीं में से एक हैं महिला किसान मरियम पुर्ती. मरियम पूर्ति कटकमसांडी की रहने वाली हैं. जो 1 एकड़ 94 डिसमिल जमीन पर खेती कर रहीं हैं. पहले यह जमीन बंजर थी और इसमें खेती करना दिन में तारे देखने जितना कठिन माना जाता था. लेकिन धीरे-धीरे मरियम पूर्ति ने उस बंजर जमीन को खेती लायक बनाया. खूब मेहनत किया और आज उनके खेत में फसल लहलहा रही है.

ये भी पढ़ें-यहां की महिला किसानों ने बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ, बन गईं लखपति!

बंजर जमीन में आम का बागः किसान मरियम ने कहा कि यह जमीन मेरे माता पिता और उनके माता-पिता की यानी पैतृक जमीन है. पहले यह बंजर थी, इससे इस जमीन की ओर कोई आता भी नहीं था. यहां मेरे खेती करने से पहले किसी ने भी हल नहीं चलाया था. मैंने हल चलाया और आज उसका परिणाम आप देख सकते हैं. मरियम पूर्ति ने बताया कि उनके खेती के काम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने मदद की. मनरेगा की ओर से उन्हें आम बागवानी करने में मदद मिली. इससे उन्होंने इस जमीन में 250 से अधिक आम के पौधे रोपे.

देखें स्पेशल खबर

मिक्स्ड क्रॉपिंग के जरिये तगड़ी आमदनीः पूर्ति ने बताया कि इन दिनों उनके बाग के आम के पेड़ मंजरी (बौर) से लदे हुए हैं. उनका कहना है कि इस साल हम लोग आम बेचेंगे. यही नहीं उन्होंने इस साल मिक्स्ड क्रॉपिंग की है. यानी आम के बाग में ही लहसुन, प्याज, टमाटर एक ही खेत में उगाए हैं. उसे बेचकर भी हम लोगों को लाभ हो रहा है. यही नहीं जमीन में मछली पालन भी किया है. मछली पालन के लिए तालाब बनाया गया. उस तालाब के पानी का हम लोग खेत में पटवन के लिए उपयोग करते हैं.


क्या कहती हैं पदाधिकारीः कटकमसांडी प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवती बताती हैं कि मरियम पूर्ति हम लोगों की क्षेत्र की आदर्श किसान हैं. जब भी हम लोग किसी किसान को या फिर लाभुक को क्षेत्र भ्रमण कराने के लिए ले जाते हैं तो इनके फार्म हाउस में ले जाते हैं. मरियम मिक्स्ड क्रॉपिंग कर रहीं हैं. पहले उन्होंने आम बागवानी का लाभ लिया और फिर आम बागवानी में ही मिक्स्ड क्रॉपिंग किया.

Women farmer of Hazaribag made barren land fertile
हिला किसान मरियम पूर्ति ने जमीन उपजाऊ बनाया

एक जमीन के कई कामः मछली पालन समेत कई काम मरियम कर रहीं हैं. यह एक सकारात्मक पहल मानी जा सकती है. वे कहती हैं कि अगर कोई किसान नेचुरल फार्मिंग के जरिये इस तरह मिश्रित खेती करता है तो उसकी कमाई और बढ़ जाती है. क्योंकि लागत और कम हो जाती है. वहीं मिश्रित खेती से कमाई दोगुनी से लेकर चौगुनी तक या उससे भी अधिक हो सकती है.

हजारीबागः हजारीबाग कृषि प्रधान क्षेत्र है. जहां 70% से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है.यहां कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने खेती के जरिये पूरे जिले में विशेष पहचान बनाई है. उन्हीं में से एक हैं महिला किसान मरियम पुर्ती. मरियम पूर्ति कटकमसांडी की रहने वाली हैं. जो 1 एकड़ 94 डिसमिल जमीन पर खेती कर रहीं हैं. पहले यह जमीन बंजर थी और इसमें खेती करना दिन में तारे देखने जितना कठिन माना जाता था. लेकिन धीरे-धीरे मरियम पूर्ति ने उस बंजर जमीन को खेती लायक बनाया. खूब मेहनत किया और आज उनके खेत में फसल लहलहा रही है.

ये भी पढ़ें-यहां की महिला किसानों ने बंजर जमीन को बनाया उपजाऊ, बन गईं लखपति!

बंजर जमीन में आम का बागः किसान मरियम ने कहा कि यह जमीन मेरे माता पिता और उनके माता-पिता की यानी पैतृक जमीन है. पहले यह बंजर थी, इससे इस जमीन की ओर कोई आता भी नहीं था. यहां मेरे खेती करने से पहले किसी ने भी हल नहीं चलाया था. मैंने हल चलाया और आज उसका परिणाम आप देख सकते हैं. मरियम पूर्ति ने बताया कि उनके खेती के काम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने मदद की. मनरेगा की ओर से उन्हें आम बागवानी करने में मदद मिली. इससे उन्होंने इस जमीन में 250 से अधिक आम के पौधे रोपे.

देखें स्पेशल खबर

मिक्स्ड क्रॉपिंग के जरिये तगड़ी आमदनीः पूर्ति ने बताया कि इन दिनों उनके बाग के आम के पेड़ मंजरी (बौर) से लदे हुए हैं. उनका कहना है कि इस साल हम लोग आम बेचेंगे. यही नहीं उन्होंने इस साल मिक्स्ड क्रॉपिंग की है. यानी आम के बाग में ही लहसुन, प्याज, टमाटर एक ही खेत में उगाए हैं. उसे बेचकर भी हम लोगों को लाभ हो रहा है. यही नहीं जमीन में मछली पालन भी किया है. मछली पालन के लिए तालाब बनाया गया. उस तालाब के पानी का हम लोग खेत में पटवन के लिए उपयोग करते हैं.


क्या कहती हैं पदाधिकारीः कटकमसांडी प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवती बताती हैं कि मरियम पूर्ति हम लोगों की क्षेत्र की आदर्श किसान हैं. जब भी हम लोग किसी किसान को या फिर लाभुक को क्षेत्र भ्रमण कराने के लिए ले जाते हैं तो इनके फार्म हाउस में ले जाते हैं. मरियम मिक्स्ड क्रॉपिंग कर रहीं हैं. पहले उन्होंने आम बागवानी का लाभ लिया और फिर आम बागवानी में ही मिक्स्ड क्रॉपिंग किया.

Women farmer of Hazaribag made barren land fertile
हिला किसान मरियम पूर्ति ने जमीन उपजाऊ बनाया

एक जमीन के कई कामः मछली पालन समेत कई काम मरियम कर रहीं हैं. यह एक सकारात्मक पहल मानी जा सकती है. वे कहती हैं कि अगर कोई किसान नेचुरल फार्मिंग के जरिये इस तरह मिश्रित खेती करता है तो उसकी कमाई और बढ़ जाती है. क्योंकि लागत और कम हो जाती है. वहीं मिश्रित खेती से कमाई दोगुनी से लेकर चौगुनी तक या उससे भी अधिक हो सकती है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.