हजारीबाग: कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी में प्रेमा देवी नाम की महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की बहन ने प्रेमा के बारे में बताया कि उसके पति मनोज प्रसाद वर्मा से अच्छी ताल्लुकात नहीं थे. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. जिस वजह से वह काफी परेशान रहती थी.
मृतका की बहन ने बताया कि घटना के एक दिन पहले ही प्रेमा ने अपने पति से फोन पर नोकझोंक की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हलांकि अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.