हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने डीएसपी अरविंद कुमार पर शारिरिक शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. इस बाबत पीड़ित ने हजारीबाग एसपी से मुलाकात भी की है और मुलाकात करने के बाद न्याय की गुहार लगाई है. इस पर हजारीबाग एसपी ने इचाक थाना प्रभारी को अविलंब केस दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि पीड़ित ने अपने मित्र के जरिए डीएसपी अरविंद कुमार से मुलाकात की. जब अरविंद कुमार बतौर डीएसपी हजारीबाग में ट्रेनिंग कर रहे थे तो उन्होंने उनके साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया और शादी करने का दिलासा दिया. शादी की बात को लेकर ट्रेनी डीएसपी उस वक्त उसे दिलासा देते रहे और कहा कि जल्द शादी कर लेंगे. दोनों के बीच 2017 में पंचायती भी हुई और पंचायती में यह फैसला लिया गया कि शादी दोनों के बीच होगी.
ये भी पढ़ें-बदहाल स्थिति में दुमका के सार्वजनिक पार्क, अनदेखी की वजह से उजड़ गया गुलिस्तां
इस बाबत पीड़ित के पिता ने बतौर दहेज 9.50 लाख देने की बात भी कही लेकिन डीएसपी अरविंद कुमार के पिता ने उनकी शादी कहीं और करा दी. इस बात को लेकर वह पहले भी न्याय की गुहार लगा चुकी है. मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज किया चुका है और आगे की कार्रवाई भी की जाने की बात कही जा रही है.