हजारीबाग: जिले में नवनिर्मित समाहरणालय भवन पहला मानसून भी झेल नहीं पाया. कार्यालय पूरी तरह शनिवार को बारिश के पानी में डूब गया. इस कार्यालय के उद्घाटन को 1 साल भी अभी पूरा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार का अजब फरमान, लॉकडाउन में पेट्रोल मिलेगा पर दूध नहीं
तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में इस भवन का शिलान्यास किया गया था और हेमंत सोरेन के कार्यकाल में इसका उद्घाटन किया गया. बड़े तामझाम के साथ भवन का उद्घाटन किया गया था. रांची से भी कई मंत्री यहां पहुंचे थे और बताया गया था कि 40 करोड़ के बने इस भवन में सभी सुविधाएं हैं.
आलम ये रहा कि मानसून की पहली बारिश ने सभी तरह की कुव्यवस्थाओं की पोल खोल दी. कार्यालय में सीपेज है और बरसात का पानी कार्यालय के अंदर फैला हुआ है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि समाहरणालय बनाने में लापरवाही के साथ-साथ अनियमितता भी हुई है.