हजारीबागः जिले के बरही गया रोड स्थित भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राम मंदिर भूमि पूजन दिवस को भव्य बनाने को लेकर बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन सह जिला मंत्री गुरदेव गुप्ता और संचालन रंजीत चंद्रवंशी ने की. मौके पर निर्णय लिया गया कि बरही प्रखंड और पदमा प्रखंड के सभी गांवों में विहिप के सदस्य पंपलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगे.
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन घर-घर दीपोत्सव मनाने और बरही के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम पांच दीप जलाने के लिए प्रचार प्रसार, घर-घर प्रस्तावित मंदिर का फोटो लगाने के लिए प्रचार प्रसार, भूमि पूजन के दिन बरही के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दीप जलाया जाना, प्रमुख मंदिरों में भजन कीर्तन किए जाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा के मनोहरपुर में एमसीसी ने की जमकर पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत
अन्न या धन संग्रह का कार्य
वहीं, मंदिर निर्माण की योजना को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के फैसले के बाद किसी भी तरह का अन्न या धन संग्रह किया जाएगा. फिलहाल, भूमि पूजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा. भूमि पूजन को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर पंचायत स्तर पर दो-दो प्रभारी नियुक्त किए गए है, ताकि पंपलेट वितरण सफल तरीके से किया जा सके. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन अरुण चौधरी ने किया.
इन-इन लोगों को दिया गया प्रभार
नियुक्त प्रभारी में पदमा से प्रशांत सिंह और निशांत सिंह, बरही से अर्जुन साहू, नंदकिशोर गुप्ता, दयानंद चौरसिया, संतोष सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, रितेश गुप्ता, कुंदन पांडेय, दीपक पाठक, रितेश केशरी, गुरुदेव गुप्ता, मनीष सिन्हा, बबलू केशरी, राजेश केशरी, राजेंद्र साहू, संजय यादव, छोटू कुमार, रवि केशरी, प्रदीप चंद्रवंशी, अनिल सिंह, पिंटू ठाकुर, और रंजीत चंद्रवंशी को प्रभार दिया गया.