हजारीबाग: साल 2020 अलविदा करने को तैयार है. सभी संस्थायें खुद का मूल्यांकन कर रही है. हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने भी अपने बीते साल का मूल्यांकन किया है और आने वाले सालों के लिए टारगेट भी निर्धारित करेगी. ताकि छात्रों के साथ शैक्षिक और गैर शैक्षिक कार्य में लगे कर्मी का भला हो सके.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे विंटर वेकेशन, मैट्रिक-इंटर परीक्षा के मद्देनजर लिया फैसला
कोरोना काल में कराई गई ऑनलाइन पढ़ाई
साल 2020 आने वाले दिनों में कोरोना काल के रुप में ही जाना जाएगा. इस संक्रमण के कारण स्कूल कॉलेज शैक्षनिक संस्थान बंद रहे और सबसे अधिक बुरा असर छात्रों के ऊपर पड़ा है. ऐसे में सभी संस्थानों की कोशिश रही कि अपने छात्रों को अधिक से अधिक समय तक ऑनलाइन पढ़ाया जा सके. विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन का भी दावा है कि उन्होंने कोरोना काल में छात्रों को अच्छी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था दी है. इस काल में 101 सेमेस्टर का रिजल्ट भी दिया गया.
यूजीसी गाइडलाइन से छात्रों को मिला लाभ
यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को भरपूर सहयोग दिया गया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि बीते वर्ष छात्र के साथ-साथ शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मियों की बेहतरी के लिए कार्य किए गए हैं. 25% फीस भी वोकेशनल क्लास के लिए सेमेस्टर के अनुसार माफ किया गया है. यहां तक कि एग्जाम के 1 दिन पहले तक एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की इजाजत दी गई. देरी पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया गया. अभी भी शत प्रतिशत छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है. UG-1 में 31000 और PG में 3000 छात्रों का एडमिशन हो चुका है.
पेडिंग कामों का निपटारा
पूरे झारखंड की बात करें तो सबसे अधिक एडमिशन लेने वाला विश्वविद्यालय विनोबा भावे है. 2017 से जो काम पेंडिंग चल रहे थे. शिक्षक और गैर शिक्षकों ने उन मामलों का निष्पादन किया है. कुल 361 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें वेतन बकाया, रिटायरमेंट समेत अन्य मामले शामिल थे. कुलपति ने बताया कि 2021 के लिए हम लोगों ने खाका तैयार किया है और अपना टारगेट भी बनाया है. इस बार हम लोग यूनिक आईडी नंबर कर्मचारियों को देंगें.
डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई की व्यवस्था
पूरे यूनिवर्सिटी को वाईफाई जोन में तब्दील किया जाएगा. डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी. मुख्य भवन और एग्जामिनेशन भवन को सोलर पैनल से लैस किया जाएगा. लगभग इसकी क्षमता 100 Kb की होगी. वहीं दूसरी ओर बॉयज हॉस्टल, बास्केटबॉल कोर्ट, एग्जामिनेशन हॉल, गेस्ट हाउस, गर्ल्स हॉस्टल, समेत कई अन्य भवन भी बनेंगे. इसके लिए भी टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय के विशेष रूप से सुंदरीकरण किया जाएगा. यूनिवर्सिटी न्यूज़ लेटर मंथली भी शुरू करने जा रहे हैं. जहां यूनिवर्सिटी की खबर और अन्य जानकारी मिलेगी. कुलपति ने बताया कि हमारे पास शिक्षकों की कमी है. इसके बावजूद हम बेहतर से बेहतर कर सकें यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.