ETV Bharat / state

हजारीबाग के इचाक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री ने की योजनाओं का लाभ लेने की अपील - अन्नपूर्णा देवी

Viksit Bharat Sankalp Yatra. हजारीबाग के इचाक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वैन पहुंचा, जहां लोगों ने इसका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर लोगों ने पीएम मोदी ने लोगों से संवाद किया.

Viksit Bharat Sankalp Yatra reached Hazaribag
Viksit Bharat Sankalp Yatra reached Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Jan 9, 2024, 12:56 PM IST

हजारीबाग के इचाक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

हजारीबागः विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वैन हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोंगा पंचायत पहुंचा. मोबाइल वैन पहुंचने पर इसका जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया. कार्यक्रम में भारत सरकार की राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में लोगों का उत्साह चरम सीमा पर था. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण से सीधा संवाद स्थापित कर रहे थे.

इस दौरान ग्रामीणों ने उनके संदेश को भी सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है. समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि योजना का लाभ लाभार्थी अवश्य उठाएं.

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भी कहा कि केंद्र सरकार की योजना से कई लाभ मिल रहे हैं और जीवन में परिवर्तन भी आ रहा है. खासकर महिलाओं में केंद्र सरकार की योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. दूसरी ओर तेज नारायण प्रजापति ने बताया कि आयुष्मान भारत के कारण ही आंख का ऑपरेशन निशुल्क सफलतापूर्वक हुआ.

ग्रामीणों ने भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से जीवन में कई परिवर्तन हो रहा है. सुनीता देवी ने कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसका लाभ लेने से खाना पकाने में बेहद सहूलियत मिली तो दूसरी ओर रेखा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री की कई योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. लाभुक तेज नारायण प्रजापति ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेकर आंख का ऑपरेशन कराया. जिसमें 40 हजार रुपये की बचत हुई है. सभी ने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- 2047 तक है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा, भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

हजारीबाग के इचाक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

हजारीबागः विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोबाइल वैन हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बोंगा पंचायत पहुंचा. मोबाइल वैन पहुंचने पर इसका जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया. कार्यक्रम में भारत सरकार की राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में लोगों का उत्साह चरम सीमा पर था. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण से सीधा संवाद स्थापित कर रहे थे.

इस दौरान ग्रामीणों ने उनके संदेश को भी सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है. समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. लोगों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि योजना का लाभ लाभार्थी अवश्य उठाएं.

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भी कहा कि केंद्र सरकार की योजना से कई लाभ मिल रहे हैं और जीवन में परिवर्तन भी आ रहा है. खासकर महिलाओं में केंद्र सरकार की योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. दूसरी ओर तेज नारायण प्रजापति ने बताया कि आयुष्मान भारत के कारण ही आंख का ऑपरेशन निशुल्क सफलतापूर्वक हुआ.

ग्रामीणों ने भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से जीवन में कई परिवर्तन हो रहा है. सुनीता देवी ने कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसका लाभ लेने से खाना पकाने में बेहद सहूलियत मिली तो दूसरी ओर रेखा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री की कई योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. लाभुक तेज नारायण प्रजापति ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेकर आंख का ऑपरेशन कराया. जिसमें 40 हजार रुपये की बचत हुई है. सभी ने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है.

ये भी पढ़ेंः

रांची में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- 2047 तक है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा, भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

Last Updated : Jan 9, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.