हजारीबाग: चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से नकदी और अवैध शराब के व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है. रविवार को वाहनों की जांच अभियान तेज करते हुए जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड-बिहार बॉर्डर के चोरदाहा पुलिस चेकनाका के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया.
आगामी विधानसभा आम चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसको लेकर सभी जिलों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हजारीबाग के चौपारण में झारखंड-बिहार सीमा के पास रविवार सुबह पुलिस अधिकारी शाहदेव मुंडा के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गयी. इस दौरान पुलिस यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच कर रही थी. पुलिस ने बाइक की डिक्की सहित गाड़ी के कागजात चेक किए.
ये भी पढ़ें:- लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे हेमंत सोरेन, सीटे शेयरिंग पर आरजेडी सुप्रीमो को मनाने की कवायद
वाहन जांच अभियान के दौरान जांच अधिकारी शाहदेव मुंडा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस इस जिले में जगह-जगह पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि चुनावों में नकदी और चुनाव प्रचार सामग्रियों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. जिसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान को तेज कर रही है.