हजारीबागः जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कपका की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव आज पैतृक गांव पहुंचा. दूसरी ओर मायके वालों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता के बयान पर बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतका सरस्वती देवी ने 23 मई को जहर खा लिया था. उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा लाया गया.
बाद में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. 30 मई की रात्रि को इलाज के दौरान हजारीबाग में उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव लाया गया. मायके वालों ने मृतका के पति की गिरफ्तारी की मांग की बाद में किसी तरह पुलिस की पहल पर शव को दाह संस्कार के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पर नहीं लग रहा अंकुश, रविवार को आंकड़ा पहुंचा 635
मृतका के पिता लोकन दास ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 4 अप्रैल 2014 को संजय रविदास के साथ हुई थी. उसके पति एक वर्ष से लगातार प्रताड़ित कर रहा था. कई बार पंचायत भी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 50 हजार के लिए बेटी को जहर देकर मार दिया गया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर उसके पति संजय रविदास, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.