हजारीबाग/बरकट्ठा: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कपका में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नौ वर्षीय छात्र स्कूल से घर लौटने के क्रम में कपका स्थित पुराना तालाब शौच के लिए गया. वहां पर मौजूद तालाब में मछली पालन के मजदूर छात्र को पकड़कर तालाब पर बने मकान में ले गया. वहां पर उसके साथ मुंह में कपड़ा ठूस कर अप्राकृतिक यौनाचार किया.
पीड़ित छात्र खून से लथपथ होकर घर पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी मजदूर राजकिशोर यादव बिहार के जहानाबाद जिले के अरवल का रहने वाला है. उसके पिता का नाम नंद यादव बताया जा रहा है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया की छात्र की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
पिछले महीने 21 तारीख को गढ़वा के एक मदरसा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र के एक मदरसा में नाबालिग के साथ यौनाचार की शिकायत पुलिस के पास आई थी. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मुफ्ती के पास जब वे लोग गए तो उन्हें भी पीटा गया. कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया.
पलामू में भी 10 फरवरी को कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था. यहां पर एक दिव्यांग लड़के के साथ अप्राकृतक यौनाचार की शिकायत आई थी. यौनाचार के इस मामले में चार लोगों को आरोपी बताया गया था. आरोप के मुताबिक चारों आरोपियों ने एक मंदबुद्धि लड़के के साथ यौनाचार किया और उसके प्राइवेट पार्ट के साथ भी छेड़खानी की. मेदिनीनगर में यह घटना हुई थी. इस घटना में आरोपियों ने पीड़ित को बाइक पर बिठाकर दूसरे जगह ले गए और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तत्काल ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.