ETV Bharat / state

हजारीबाग में पाई गई कोरोना संक्रमित दो महिला, जिले में मरीजों की संख्या हुई बीस

हजारीबाग में दो महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप का माहौैल है. अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है. दोनों महिलाओं ने 11 मई को स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था.

two women found corona positive in hazaribag
अस्पताल
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:47 PM IST

हजारीबागः जिले में दो महिला संक्रमित पाई गई है. अगर महिलाओं की बात की जाए तो यह पहला मामला है. हजारीबाग में अब तक 20 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

और पढ़े-वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत

दोनों महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

हजारीबाग में दो महिला संक्रमित पाई गई है. मुख्य बात यह है कि दोनों महिला हजारीबाग के श्रीनिवास अस्पताल में भर्ती थी. जिन्हें 10 मई को एडमिट किया गया और 11 मई को उनका डिलीवरी हुआ. 14 मई को अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दी गई. इन दोनों महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को भी जन्म दिया है, बताया जा रहा है डिलीवरी के पहले इनका स्वाब टेस्ट के लिए गया था और आज पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई है. श्रीनिवास अस्पताल को हजारीबाग जिला प्रशासन ने महिलाओं प्रसव के लिए रजिस्टर्ड किया है. इसके बाद यहां पर 300 से अधिक डिलीवरी भी हो चुकी है. ऐसे में यहां 2 महिला संक्रमित पाए जाने के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कई डॉक्टर को क्वॉरंटाइन किया जा सकता है. वहीं श्रीनिवास अस्पताल को अब पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा और किसी भी मरीज को उस वार्ड में भर्ती नहीं किया जाएगा. वर्तमान में दोनों महिला अपने घर कटकमसांडी में है. ऐसे में पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

कुल मिलाकर हजारीबाग में अब तक 20 मामले आ चुके हैं जिनमें तीन स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 17 का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि वायरस धीरे-धीरे हजारीबाग में फैलता जा रहा है. जरूरत है लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की.

हजारीबागः जिले में दो महिला संक्रमित पाई गई है. अगर महिलाओं की बात की जाए तो यह पहला मामला है. हजारीबाग में अब तक 20 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

और पढ़े-वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत

दोनों महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

हजारीबाग में दो महिला संक्रमित पाई गई है. मुख्य बात यह है कि दोनों महिला हजारीबाग के श्रीनिवास अस्पताल में भर्ती थी. जिन्हें 10 मई को एडमिट किया गया और 11 मई को उनका डिलीवरी हुआ. 14 मई को अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दी गई. इन दोनों महिलाओं ने स्वस्थ बच्चे को भी जन्म दिया है, बताया जा रहा है डिलीवरी के पहले इनका स्वाब टेस्ट के लिए गया था और आज पॉजिटिव आया है. पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई है. श्रीनिवास अस्पताल को हजारीबाग जिला प्रशासन ने महिलाओं प्रसव के लिए रजिस्टर्ड किया है. इसके बाद यहां पर 300 से अधिक डिलीवरी भी हो चुकी है. ऐसे में यहां 2 महिला संक्रमित पाए जाने के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कई डॉक्टर को क्वॉरंटाइन किया जा सकता है. वहीं श्रीनिवास अस्पताल को अब पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा और किसी भी मरीज को उस वार्ड में भर्ती नहीं किया जाएगा. वर्तमान में दोनों महिला अपने घर कटकमसांडी में है. ऐसे में पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

कुल मिलाकर हजारीबाग में अब तक 20 मामले आ चुके हैं जिनमें तीन स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 17 का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि वायरस धीरे-धीरे हजारीबाग में फैलता जा रहा है. जरूरत है लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.