ETV Bharat / state

मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार

हजारीबाग के चौपारण में मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस -प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन में जुट गए.

महिला का शव
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 4:45 PM IST

हजारीबाग: जिले से सटे चतरा सीमा के पास लेढ़िया नदी में मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मृतका नारचहि और देवसर गांव की महिला हैं. हादसे की खबर जैसे ही उनके घरों तक पहुंची वहां मातम पसर गया.

जानकारी देते परिजन और अधिकारी

हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं घर की पुताई के लिए नजदीकी लेढ़िया नदी से मिट्टी लाने गई थी. जैसे ही मिट्टी काटने नीचे घुसी ऊपर से मिट्टी महिलाओं पर गिर गई. इस हादसे में दोनों महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- सावधान! चुटिया में घूम रहे ठग, पलक झपकते गायब कर देते हैं जेवरात

वहीं, जानकारी मिलते ही चौपारण के सीओ, थाना प्रभारी और मयूरहं के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हजारीबाग: जिले से सटे चतरा सीमा के पास लेढ़िया नदी में मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मृतका नारचहि और देवसर गांव की महिला हैं. हादसे की खबर जैसे ही उनके घरों तक पहुंची वहां मातम पसर गया.

जानकारी देते परिजन और अधिकारी

हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव की महिलाएं घर की पुताई के लिए नजदीकी लेढ़िया नदी से मिट्टी लाने गई थी. जैसे ही मिट्टी काटने नीचे घुसी ऊपर से मिट्टी महिलाओं पर गिर गई. इस हादसे में दोनों महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- सावधान! चुटिया में घूम रहे ठग, पलक झपकते गायब कर देते हैं जेवरात

वहीं, जानकारी मिलते ही चौपारण के सीओ, थाना प्रभारी और मयूरहं के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Intro:हज़ारीबाग जिले के चतरा जिले का सीमा के पास लेढिया नदी में मिट्टी में दबकर दो महिला की मौत हो गई मृतिका दोनो नारचहि तथा देवसर गाव की महिला है जिसके बाद दोनों के घरों में मातम छाया हुआ है


Body:इस संबंध में परिजनों ने बताया की गाव की महिलाएं घर पोतने के लिए नजदीकी लेढिया नदी से मिट्टी लाने गई थी जैसे ही मिट्टी काटने नीचे घुसी ऊपर से मिट्टी उक्त महिलाओं पर गिर पड़ा जिससे दबकर दोनो महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं अन्य महिलायें सुरक्षित है जानकारी मिलते ही चौपारण सीओ तथा थानाप्रभारी एवम चतरा जिले के मयूरहं के बीडीओ तथा प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया l
बाईट 2 बाईट
1 मृतिका के परिजन
2 इंस्पेक्टर
3 बीडीओ


Conclusion:गांव घर की महिलाये आज भी अपना घर मिट्टी से ही पोताई करती है ऐसे में जरूरत है की मिट्टी के लिए वो बरसात के दिनों में नदी में न उतरे l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.