हजारीबाग: जिले की इचाक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो नशे के व्यापारी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा और प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की है. पुलिस को पहली सफलता गोबर बंदा पेट्रोल पंप के पास मिली. जहां हसन नामक युवक को गश्ती दल की टीम ने प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर ही परासी गांव के एक घर में छापेमारी कर 19 किलो गांजा के साथ संजय प्रसाद को गिरफ्तार किया.
पुलिस दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. 19 किलो गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है. संजय प्रसाद बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इसके तार झारखंड के अलावा बंगाल, बिहार और ओडिशा के कई जिलों से जुड़ी हुई है. पुलिस अब इनके निशानदेही पर अन्य कारोबारियों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है, ताकि कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस पर विशेष: झारखंड में आज भी जागरूकता की कमी, इलाज के लिए नहीं है मुकम्मल व्यवस्था
हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि जो व्यक्ति नशा का व्यापार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसे में आम जनता से भी अपील की गई कि अगर उन्हें सूचना मिलती है, तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे, पुलिस उनका नाम गुप्त रखेगी.