हजारीबाग: जिले में सदर प्रखंड के आमनारी गांव में 15 फरवरी को केरोसिन में विस्फोट होने के कारण 3 लोग झुलस गए थे, जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई. दोनों का शव गांव पहुंचने के बाद से मातम छा गया.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में लालटेन जलाने के दौरान विस्फोट, मां और दो बेटी गंभीर रूप से झुलसी
हजारीबाग के सदर प्रखंड अमनारी और चुटियारो गांव में केरोसिन में विस्फोट होने का कई मामला प्रकाश में आया है. इस दुर्घटना में अब तक 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है. 15 फरवरी को आमनारी गांव में एक घर में लालटेन जलाने के क्रम में विस्फोट हो गया था, जिसमें एक परिवार के 3 लोग झुलस गए थे. तीनों का प्राथमिक इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सविता देवी और उनका बेटा आयुष कुमार शामिल है. दोनों का शव रांची से अमनारी गांव शव पहुंचने के बाद पूरा गांव चितकार से दहल गया. ग्रामीण इस घटना के बाद दहशत में भी हैं. घटना के बाद से गांव के मुखिया लोगों को किरोसिन तेल का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. 20 फरवरी को भी चुटियारो गांव में इसी तरह की घटना घटी, जिसमें 3 लोग गंभीर झुलस गए थे. तीनों का इलाज चल रहा है.
मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
गांव के मुखिया अनूप कुमार ने बताया कि 20 तारीख की रात घायल सविता देवी की मौत हो गई थी और रविवार को उनके बेटे की मौत हो गई. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है, साथ ही मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.