हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधव धोबियाडीह रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप से बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में डोडा फल से लदा एक ट्रक पकड़ा है. ट्रक के डाले से प्लास्टिक के 98 बोरी में करीब 1260 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.कार्रवाई डीएसपी नाजीर अख्तरऔर सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो के नेतृत्व में किया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
इस मामले में बरही थाना में डीएसपी नाजीर अख्तर और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बरही थाना में प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि उन्हें और थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि पंचमाधव स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप जीटी रोड़ पर एक मालवाहक ट्रक में अवैध रूप से डोडा का फल लोड कर खड़ा किया हुआ है.
ट्रक के कागजात बरामद
सूचना मिलते ही छापामारी दल गठित करते हुए ट्रक को पकड़ा गया. इस बाबत बरही थाना में कांड संख्या -191/21, धारा 414, 467, 468, 471, 34 भादवि, 15 (सी)/18(बी)/22/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की गहन छानबीन की जा रही है. साथ ही बताया गया कि मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ट्रक से सम्बंधित कागजात और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. जिसकी भी जांच की जा रही है.