हजारीबाग: बिनोवा भावे विश्वविद्यालय में ट्राइबल स्टडी सेंटर के भवन बनने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने गुरुवार को डीपीआर बदलने के मामले को लेकर परिसदन भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, कुलपति डॉ रमेश शरण समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भवन का जो प्रारूप पीएम मोदी को दिखाया गया था अब भवन का निर्माण उसी प्रारूप के अनुसार होगा. बता दें कि ट्राइबल स्टडी सेंटर के प्रारूप के साथ खिलवाड़ कर अलग भवन बनाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसे लेकर जयंत सिन्हा ने अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि हजारीबाग में प्रशासन उलटी गंगा बहा रही है.
क्या है मामला?
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रघुवर दास के हजारीबाग दौरे के वक्त उन्हें ट्राइबल स्टडी सेंटर का प्रारूप दिखाया गया था. जिसे देखकर प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति जाहिर की थी और कहा था कि ऐसा ही भवन हजारीबाग में बनना चाहिए. लेकिन जिला प्रशासन और ठेकेदारों ने मिलकर भवन का नक्शा बदल दिया था.
ये भी पढ़ें - मरीजों को जीवन देने वाला एम्बुलेंस खुद है बीमार, लोग हो रहे परेशान
ट्राइबल स्टडी सेंटर का नक्शा क्यों बदला गया यह एक अहम सवाल है. इस पर जयंत सिन्हा का कहना है कि चुनाव के वक्त आचार संहिता लगी हुई थी, उस दौरान बैठक करना और स्थल निरीक्षण प्रतिबंधित था. इसी दौरान प्रारूप बदल दिया गया.