हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के पंकरी बरवाडीह गांव स्थित भोक्ता स्थान शिव मंदिर प्रांगण के पास धनेश्वर साव के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर बीती रात अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक धनेश्वर साव ने बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि उनका ट्रैक्टर विगत 10 दिनों से घर के सामने बाहर खड़ा था. बीती रात 24 अक्टूबर को अज्ञात चोर उक्त ट्रैक्टर को चुराकर ले गए. 25 अक्टूबर की सुबह जब वे उठे, तो देखा कि उनका ट्रैक्टर घर के सामने से गायब है.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
पुरस्कार देने का ऐलान
ट्रैक्टर मालिक ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में कहा जो भी व्यक्ति ट्रैक्टर से संबंधित सूचना देकर पकड़वाने में मदद करेगा. उनका नाम गुप्त रखते हुए 30,000 पुरस्कार बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे.