हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में टीपीसी उग्रवादी संगठन विभिन्न कंपनियों, ट्रांसपोर्टिंग और पूंजीवादियों के खिलाफ 3 दिनों से लगातार पोस्टरबाजी कर कर रही है. क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है. बड़कागांव पुलिस की भी छापेमारी भी लगातार जारी है. हालांकि पोस्टरबाजी के बाद भी ट्रांसपोर्टिंग पर असर नहीं दिखा है. जिले में आईआरबी फोर्स के संरक्षण में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग अब भी जारी है.
12 दिसंबर की रात्रि चिपकाया था पोस्टर
13 दिसंबर को भी बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों टीएसपीसी ने पोस्टरबाजी की थी. लेकिन पुलिस ने सभी पोस्टर को हटवा दिया था. उक्त संगठन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. तीसरे दिन भी बड़कागांव मुख्य चौक और ब्लॉक मोड़ के पास टीपीसी ने पोस्टर लगाया. टीपीसी ने पोस्टर चिपकाकर क्षेत्र में दस्तक फैला दिया कि जिन जगहों पर पोस्टर चिपकाया गया था, उन स्थानों पर पुलिस पहुंच कर पोस्टर को उखाड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम ने की समीक्षा बैठक, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप
सीसीएल, एनटीपीसी अधिकारी को चेताया
पोस्टर में लिखा गया है कि सामंतवाद, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद, मार्क्सवाद, लेनिनवाद, माओ विचारधारा जिंदाबाद, शोषण, दमन, बलात्कारी हत्या के खिलाफ में व्यापक जनता गरज उठे. नक्सली जांच के नाम पर एनआईए ने प्रभावित निर्दोष आम जनता को मारपीट कर फर्जी मुकदमा करना बंद करें. एनआईए और पुलिस प्रशासन के साथ दलाल दलाली करना बंद करें. सीसीएल एनटीपीसी के अधिकारी प्रभावित आम जनता को धौंस धमकी और गाली गलौज करना बंद करें. आम जनता का अधिकार जल जंगल जमीन से बेदखल करने वाली शिखंडी सरकार के खिलाफ मजदूर किसान एकजुट हो.
पोस्टर में धमकी
टीपीसी ने पोस्टर में सरकार विरोधी नारे लिखे हैं. झारखंड में सीसीएल, बीसीसीएल, एनटीपीसी को अतिक्रमण और उत्खनन बंद करने की चेतावनी दी है. सभी कोयला ट्रांसपोर्टिंग हाईवा, लोडर, पोकलेन के मालिक और गाड़ी चालक को निर्देश है कि विस्थापितों के हक में कटाई, ढुलाई का कार्य बंद रखें. उल्लंघन करने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी.