बरकट्ठा, हजारीबाग: बिजली बिल माफी के लिए पूर्व विधायक ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने समर्थकों संग प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समर्थकों के साथ अपने आवास से जीटी रोड होते हुए डाक डीह मोड़,परबत्ता तक मशाल जुलूस लेकर निकले. इस दौरान कार्यकर्ता बिजली विभाग होश में आओ, बिजली बिल माफ करो जैसे नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें-काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट कर बताया किसे कर रहीं सबसे ज्यादा याद
पूर्व विधायक ने कहा कि डीवीसी द्वारा पिछले कई दिनों से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में बिजली कटौती की जा रही थी. विभाग को चेतावनी देने के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जसवाल के आवास पर बैठक हुई थी. 30 तारीख को बिजली विभाग के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का फैसला हुआ था. 31 जनवरी को सम्पूर्ण हजारीबाग बंद, बरकट्ठा बंद करना था. लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. मशाल जुलूस के बाद इस आंदोलन को वापस लिया जा रहा है. लेकिन डीवीसी अगर अपने किए गए वायदों को नहीं निभाती तो एक सप्ताह के अंदर जीटी रोड को जाम करेंगे.