हजारीबगाः चौपारण प्रखंड में 12 मई को तीन युवकों ने नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे फरार हो गए थे. नाबालिग की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने इस घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में नाबालिग के साथ गैंग रेप, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पीड़ित के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 D और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार थे.
पंचायत में नहीं सुलझा मामला
इस मामले को पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश की गई थी. इसे लेकर तीन शिक्षक, लड़की के पिता और चाचा के अलावा तीनों आरोपियों के पिता को बुलाकर पंचायत की गई, लेकिन मामला रफादफा नहीं हो सका. इसी दौरान पुलिस पहुंची और पीड़ित नाबालिग को थाने ले गई.
एक आरोपी निकला पॉजिटिव
जेल भेजने से पहले तीनों आरोपियों की कोरोना जांच कराई गई. जांच में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने दी है.