हजारीबागः जिले में दिन-प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना हो रही है. स्थिति यह है कि अब चोर घरों के सामान चोरी करने के बदले बड़े ट्रक चोरी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग के बरही में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों रुपए नगद सहित ज्वेलरी की चोरी
इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ सिसवा हाईस्कूल के समीप हाइवा चोरा हो गया. गाड़ी मालिक फुरुका गांव के रहने वाले धर्मेंद्र प्रसाद मेहता ने इचाक थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि 11 जून को गाड़ी नंबर जेएच 02 एएल- 4308 चोरी हो गया है. हाईवा इचाक मोड़ पर सर्विस लेन में खड़ा था और चालक कुछ काम से अपना घर चला गया जब सुबह लौटा तो गाड़ी गायब दिखी.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि हाइवा चोरी की शिकायत मिली है. शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.